Parenting Tips: बच्चे को सिखाये यह गुड मैनर्स, नहीं सिखाये बचपन में तो हमेशा पछताना होगा,

Parenting Tips: पेरेंट्स द्वारा अपने बच्चों को कई अलग-अलग मैनर्स सिखाए जाते हैं और सिखाना भी चाहिए। क्योंकि माता-पिता से बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और वही सीखी हुई चीजें उनके जीवन में काफी काम आती हैं। भले ही स्कूल कॉलेज से पढ़ाई करें उसके बाद मैनर्स सीखे लेकिन जो पहली या पहले चीजें सीखनी होती है तो वह माता-पिता से घर के  सदस्यों से सीखते है।

bachhe-ko-sikhaye-yah-good-manners

क्या आप भी एक पैरेंट होने के नाते अपने बच्चे को गुड मैनर्स दिखाना चाहते हो। और आपको खुद नहीं मालूम है कि आपको बच्चे को क्या सिखाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए तो आपको अवश्य इस लेख पर ध्यान देना चाहिए और यहां पर मौजूद कई ऐसे मैनर्स है जो अपने बच्चों को सिखाना चाहिए,

जब भी अपने बच्चों को पढ़ाने सिखाने आगे बढ़ाने की बात आती है। तो माता-पिता सबसे आगे होते है हर एक माता पिता अपने बच्चे के लिए कई अहम चीजों को सिखाते हैं ताकि उनका बच्चा गुड मैनर्स सीखे और हमेशा मैनर्स में रहें तो आइए समझते हैं।

बच्चों के लिए गुड मैनर्स

नमस्ते और कृपया : बच्चे को दूसरों से मिलते समय नमस्ते बोलना सिखाएं, और जब कुछ चाहिए हो, तो कृपया बोलने की आदत डालें। यह बच्चे में गुड मैनर्स के तौर पर होना ज़रूरी है।

अलविदा और धन्यवाद : विदाई होने पर अलविदा और किसी की मदद के लिए धन्यवाद बोलना सिखाएं। जब भी बच्चे एक जगह से कही जा रहे हो या किसी से दूर हो रहे हो तो उन्हें अलविदा कहना चाहिए वही किसी से कुछ मिलने अच्छा व्यवहार करने पर धन्यवाद करना चाहिए।

बच्चे को सवाल पूछना चाहिये : बच्चे में सवाल करने की आदत डालें, और सुनने की कला सिखाएं जब दूसरे को सुनते हैं। यह भी बच्चे के लिए काफी आवश्यक होता है,

खाने के टेबल का व्यवहार : खाने के समय उन्हें टेबल पर सही तरीके से बैठना, काटनी-चमच का सही तरीके से उपयोग करना सिखाएं, यह भी पैरेंट को सीखना काफी आवश्यक होता है। यह बच्चे के हमेशा काम आने वाले है।

साफ-सफाई का ध्यान रखना : बच्चे को बताएं कि उनके साफ-सफाई और सामग्री का ख्याल रखना कितना महत्वपूर्ण है। यह चीजे बचपन में बच्चे को सीखा देना ज़रूरी है क्योकि जो बच्चे जीवन में सीखते है वही हमेशा उसी पर चलते है।

भावनाओं का सम्मान : बच्चे को सिखाये कि दूसरों के भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, भावनाओ का कदर करने की आदत डाले चाहे वो कोई भी हों।

मदद करना सिखाये : जब कोई उनसे मदद मांगता है, तो बच्चे को किस तरह मदद करना चाहिए कैसे करना चाहिए। उन्हें सहायता करने की आदत डालें। ताकि वह भविष्य में एक अच्छा इंसान बन पाए।

समय पर पहुँचना : वे समय पर कहीं पहुँचने की आदत डालें, समय के पाबंद बनाये इससे बच्चे में एक अच्छा मैनर्स डेवलप होता है जैसे कि स्कूल और सभी गतिविधियों में टाइम का ख्याल रखना ज़रूरी है।

और पढ़े :

हर माँ-बाप बच्चे को यह ज़रूर सिखाये, ताकि बच्चा होसियार और काबिल बने,

बच्चे के सामने भूलकर न करे ये गलतिया, नहीं फिर बच्चे को सुधार पाना मुश्किल होगा,

बच्चे के पढाई पर ऐसे रखे ख्याल, बच्चा होगा पढाई में सबसे आगे, अभी अपनाये यह तरीका,

Shares