Baby Names: देवी-देवताओ से प्रेरित है यह बच्चे के नाम, जो आपके बच्चे के लिए होगा खास,

अक्सर लोग अपने बच्चों के लिए कई ऐसे यूनिक नाम ढूंढते हैं जो उनके बच्चे के लिए परफेक्ट हो। ताकि बच्चा एक परफेक्ट नाम से जाना और पहचाना जाए, आज के समय बहुत सारे लोग अपने बच्चों के लिए देवी-देवताओं के नाम पर नाम रखना पसंद करते हैं क्या आप भी पसंद करते हैं.

devi-devtao-se-prerit-hai-yah-bachhe-ke-naam

क्या आप भी चाहते हैं अपने बच्चे का नाम देवी देवताओं के नाम से जुड़ा हुआ रखे। आज भले मॉडर्न जमाने में लोग हो लेकिन बहुत सारे लोग आज भी धार्मिक नामों से बच्चे का नाम काम करना चाहते हैं। जो देवी-देवताओं से जुड़े हुए नाम से बच्चे का नामकरण करना चाहते हैं भगवान से जुड़े नाम से नामकरण करना चाहते हैं। जो अगर आप भी चाहते हैं आप अपने बच्चे का नाम देवी देवताओं के नाम पर रखे। तो यहां पर मौजूद एक नहीं बल्कि कई ऐसे नाम है जो आप देख सकते हैं अगर इनमें से नाम पसंद आता है तो उससे आप अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।

देवी-देवताओं से जुड़े बच्चे के नाम

लक्ष्मी : नाम का मतलब होता है “समृद्धि”

पार्वती : नाम भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती के नाम पर है,

सीता : नाम का मतलब होता है “फुलवारी”

राधा : नाम श्री कृष्ण की प्रियजन राधा रानी के नाम पर आधारित है

अम्बिका : नाम का मतलब होता है “माता”

मीनाक्षी : इसका मतलब होता है “माता मीनाक्षी”

शिवाय : नाम का मतलब होता है “भगवान शिव”

आदित्य : नाम का मतलब होता है “सूर्य”

श्रीवत्स : इसका मतलब होता है “श्रीवत्स मार्कवाला”

अनंत : नाम का मतलब होता है “अनंतनाग”

श्रीकर : नाम का मतलब होता है “श्रीकृष्ण के उपकारक”

रामीश : नाम का मतलब होता है “भगवान राम का स्वामी”

और पढ़े :

Shares