रॉयल हिन्दू नेम्स की लिस्ट से अपने बच्चे के लिए रॉयल नाम चुने

रॉयल हिन्दू नेम्स, royal-hindu-baby-names-in-hindi

कौन नहीं चाहता अपने बेबी boy या बेबी girl के लिए एक बेहतरीन नाम खोज कर रखना। क्योंकि हर कोई आज के समय में एक दूसरे से अलग अपने बेबी के लिए खूबसूरत और अलग टाइप का नाम रखना पसंद करते हैं। इस लेख में हम रॉयल नेम्स की लिस्ट आपके साथ साझा करेंगे। जहां से आप एक बेहतरीन नाम अपने बच्चे के लिए निकाल पाएंगे।

जिस तरह से आज नाम खोजकर रखने का मिजाज पहले के मुकाबले काफी बदल चुका है। क्योंकि पहले लोग एक दूसरे से पूछ कर अपने बच्चों के नाम रख दिया करते थे। लेकिन आज का जमाना एकदम बदल चुका है। आज लोग मॉडर्न नाम जमाने के हिसाब से अपने बेबी के लिए नाम खोज रहे हैं। चाहे वह बेबी बॉय के लिए हो या बेबी गर्ल के लिए हो। उसके लिए एक अच्छा और खूबसूरत यूनिक नाम की तलाश होती है।

अगर आप भी अपने बच्चे के लिए एक बेहतरीन और यूनिक रॉयल नाम खोज रहे हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी शुद्ध है। यहां पर हम आपको बेबी बॉय और बेबी गर्ल के लिए बेहतरीन नामों की लिस्ट साझा करेंगे ताकि आप आसानी से अपने बच्चों के लिए नाम सेलेक्ट कर पाए।

रॉयल हिन्दू नेम्स की लिस्ट

  • अधित – (Adhit) काफी प्यारा और रॉयल नाम है. अगर आप अपने बेबी के लिए अ अक्षर से शुरू होने वाला नाम रखना चाहते हैं। तो यह नाम आपके बच्चे के लिए एक बेहतरीन रॉयल नाम हो सकता है। ये एक यूनिक नाम भी है और नया भी अगर इस नाम का मतलब बताएं तो शुरुआत से या स्टार्टिंग, शुरुआती दौर, होता है
  • अभीक – (Abheek) यह भी एक अ अक्षर से शुरू होने वाला एक प्यारा सा नाम है। जो तीन अक्षर से मिलकर बना हुआ है। इस नाम का मतलब होता है निडर, किसी से ना डरने वाला,
  • एधास – (Edhas) नाम का मतलब होता है। खुशी, प्रसन्न, खुश रहना, खुश मिजाज, आनंद, आनंददायक, आदि होता है। एक यूनिक और नया नाम है। जो रॉयल नाम लिस्ट में शामिल है अभी आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं।
  • देवांश – (Devansh) काफी पॉपुलर नाम देवांश है। देवांश आपने बहुत सारे बच्चो के नाम सुना होगा। अगर आप अपने बच्चे के लिए देवांश नाम चुनते हैं। तो यह भी एक काफी अच्छा और बेहतरीन नाम हो सकता है। इस नाम का मतलब होता है। देवों का अंश
  • जीवज – (Jeevaj) आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते है काफी अच्छा और यूनिक नाम है। रॉयल नाम की सूची में शामिल है। इस नाम को भी आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं। इस नाम का मतलब होता है। उत्साह से भरा हुआ. और जीवंत,
  • बालचंद्र – (Balchandra) इस नाम का अर्थ युवा मन होता है। अगर आप अपने बेबी बॉय के लिए ब अक्षर यानी ब अक्षर से शुरू होने वाला नाम रखते हैं तो यह नाम बेबी के लिए काफी बेहतर हो सकता है।
  • पृथ्वी – (Prithivi) रॉयल नामों की सूची में शामिल है पृथ्वी नाम भी आप अपने बच्चे के लिए रख सकते हैं। या नाम आपके बेबी बॉय के लिए काफी बेहतरीन हो सकता है। इस नाम का मतलब होता है। पृथ्वी, जिस पर सब कुछ टीका हो,
  • आयुष्मान – (Ayushman) काफी अच्छा और पॉपुलर नाम है। क्योंकि यह नाम बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का भी है अगर आपको यह नाम पसंद है। तो इस नाम का मतलब होता है आशीर्वाद, विजयी,
  • अयांश – (Ayansh) बेहतरीन नाम से भी हो सकता है। यह एक यूनिक नाम है। अगर आप अपने बेबी बॉय के लिए इस नाम को चुनते हैं। तो काफी अच्छा रॉयल नाम हो सकता है। इस नाम का मतलब होता है। प्रकाश की पहली किरण,

अंतिम शब्द

उम्मीद करते हैं आपके बेबी के लिए यहां से एक बेहतरीन नाम चुनने का यह आर्टिकल सबब बना होगा। इस लेख में बेबी बॉय के लिए नाम साझा किया गया उम्मीद है। आपको यहां से आपके बेबी के लिए एक बेहतरीन नाम मिल गया होगा। अगर इस लेख से हेल्प मिला हो। तो इसे आगे भी शेयर करें ताकि और लोगो को भी बच्चो के लिए नाम चुनने में आसानी हो।

अन्य आर्टिल्स

Shares

Leave a Comment