संस्कृत से बेटे और बेटी का नाम रखे, यह पूरी लिस्ट देखकर फ़ौरन अपनाये नाम,

Sanskrit se baby name hindi me: बच्चों का जो नाम चुनने का तरीका रहता है सभी पेरेंट्स और परिवार के सदस्यों का अलग अलग होता है. बहुत सारे मां बाप अपने बच्चे के लिए आज के जमाने के मुताबिक नाम रखते हैं। वहीं कई लोग धार्मिक नाम से बच्चों का नामकरण करते है। यहां पर हम संस्कृत से बेटे और बेटी के कुछ नाम बताएंगे।

यदि चाहते हैं आपके बेटे का नाम या बेटी का नाम संस्कृत यानी धार्मिक वेद-पुराणों से जुड़े हुए हो, संस्कृत से जुड़े हुए नाम हो तो यहां पर बताए गए नामों को देख सकते हैं। और पसंद आने के पश्चात उस नाम को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. और पसंद आए तो उससे अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं। लेकिन आपको अपने परिवार और अपनी पसंद के अनुसार ही बच्चे का नामकरण करना है..

संस्कृत से बेटे और बेटी का नाम रखे, sanskrit-se-bete-aur-beti-ka-naam

इसके अलावा और नाम को देखने के लिए हमारे यहां ब्लॉग पर कई ऐसे लिस्ट में मौजूद हैं। जहां पर आप जाकर बहुत सारे नामों का आईडिया ले सकते हैं. वहां से अपने बच्चे के लिए एक बेहतरीन नाम पसंद करके नाम फाइनलाइज कर सकते हैं..

संस्कृत से बेटे और बेटी का नाम रखे

आरुषि – इस नाम का अर्थ होता है “सवेरा”

विद्या – इस नाम का अर्थ होता है “ज्ञान”

आनिका – इस नाम का अर्थ होता है “विचित्र”

धृति – इस नाम का अर्थ होता है “स्थिरता”

सान्वी – इस नाम का मतलब होता है “सुन्दर”

सुरभि – इस नाम का मतलब होता है “देविका”

वरुणा – इस नाम का अर्थ होता है “वरुणा”

ध्वनि – इस नाम का मतलब होता है “ध्वनि”

सारिका – इस नाम का मतलब होता है “कोयल”

विभूषा – इस नाम का अर्थ होता है “आभूषण”

जयन्त – नाम मीनिंग होता है “विजयी”

कृष्ण – नाम मीनिंग होता है “भगवान कृष्ण के नाम से जुड़ा हुआ”

गौरव – इस नाम मतलब होता है “मान”

जीवन – इस नाम मतलब होता है “जीवन”

श्रीजित – इस नाम अर्थ होता है “विजयी”

श्रीकर – भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम

प्रभाकर – नाम मतलब होता है “प्रकाशक”

शिवांश – मतलब “भगवान शिव का अंश”

आदित्य – नाम मतलब होता है “सूर्य देवता”

मनीष – मीनिंग होता है “बुद्धिमान”

रिलेटेड आर्टिकल: ये रही मॉडर्न बच्चे के नाम की लिस्ट, अभी देखकर अपनाये बच्चे के सुन्दर नाम,

Shares