Rajpoot baby girl name list in hindi: चाहते हैं आप अपने लड़के के लिए राजपूत लड़कियों के जैसा नाम या आप खुद राजपूत है और राजपूतों वाले नाम ढूंढकर अपने बच्चे का नामकरण करना चाहते है। तो यहां से आपको हेल्प मिलेगा और यहां पर बताए गए कुछ ऐसे नाम है जो राजपूत लड़कियों के नाम है..

ऐसे कई अलग-अलग लोगों के द्वारा नाम की तलाश की जाती है. कई माता-पिता के द्वारा अपने लड़के और लड़कियों के राजपूतों जैसे नाम की तलाश की जाती है। अब बात आती आप किस तरह का नाम ढूंढ रहे हैं और कैसा नाम चाहते हैं जिससे आप नामकरण करें। तो यहां पर खास तौर पर राजपूत लड़कियों के कुछ नाम बताए गए हैं उन्हें देखें और चुनकर नामकरण करें।
इसके अलावा भी आप चाहे तो दूसरे आर्टिकल को भी देख सकते हैं। वहां पर भी कई ऐसे नामों को सुझाए गए हैं और कई ऐसे नामों को आपके सामने पेश किए गए है। जो आपके बिटिया के लिए एक बेहतर नाम हो सकते हैं.
राजपूत लड़कियों के नाम की लिस्ट
यहां पर राजपूत लड़कियों के नाम दिए जा रहे हैं जिसमे शामिल है : जयसी, यशवंती, पद्मवती, आदिति, वीरेशा, ज्योतिका, विक्रमा, साहिती, सुरेखा, राजश्री, महाकाली, सुभद्रा, प्रियदर्शिनी, शैलजा, राजकुमारी, सयोनी, जह्नवी, स्वर्णिमा, वीरांगना, सुनैना, लक्ष्मी, कृतिका, अंजली, उत्तरा, पवित्रा, अनुरागा, विश्वासा, मन्या, नीरजा, मान्यता, सर्वज्ञा, श्रेया, तुलिका, चित्रा, मन्दिरा, रुचिरा, आर्यमा, प्रियंका, तन्या, विजया, आदि।
इसे देखे : 208 राजपूत लड़कियों के नाम की लिस्ट
राजपूत लड़को के नाम की लिस्ट
निम्नलिखित राजपूत लड़कों के नाम दिए जा रहे हैं जिसमे शामिल है : वीर, राजवीर, जयवीर, सिंह, यशवीर, विक्रम, अदित्य, वरुण, प्रताप, यश, राजत, वीरेश, वीरज, धीर, प्रभाकर, जितेन्द्र, उदय, राजकीय, ध्यान, धीरज, प्रियांशु, वीरांग, सुरेश, अजय, विश्वजित, वरुणवीर, राजपाल, जयपाल, यशपाल, आदित्यपाल, भवानीश, सुरजीत, धीरेन, यशोद्ध, विश्वास, जितेश, जयप्रकाश, विजयराज, वीरेन्द्र, वरुणांश, आदि।
और पढ़े.
राजपूत लड़कों के नाम – राजपूत बॉय नाम लिस्ट
देखे T लेटर से शुरू बच्चो के लवली नाम और मीनिंग देखकर कहेंगे यही नाम रखना है,
बच्चे को रखे मोबाइल से दूर नहीं हो सकती है यह परेशानिया, हमेशा पछताने के अलावा कुछ नहीं होगा,