Baby Name: ऐसे नाम से बच्चे का करे नामकरण सभी से वाहवाही मिले, ऐसे नाम इस लिस्ट से मिलेगा,

Unique Baby Name List: चाहते हैं बच्चे के लिए ऐसा नाम, जो सुंदर होने के साथ तारीफ करने के काबिल हो ऐसे नाम आज के समय में काफी पसंद किया जाता है। जो छोटे सुंदर मॉडर्न हो, आज के हिसाब से परफेक्ट नाम हो तो आइए कुछ नामों पर नजर डालते हैं और फिर तय करते हैं कौन से नाम से नामकरण करना है।

ऐसे नाम से बच्चे का करे नामकरण, aise-naam-se-bahche-ka-kare-naamkarn

घर में आए नन्हे मेहमान के लिए हर एक माता-पिता, दादा-दादी परिवार के सदस्यों के द्वारा नाम सेलेक्ट करके नामकरण करने की आवश्यकता होती है। लेकिन कई बार माता-पिता नाम खोज नहीं पाते हैं या परिवार के सदस्य नाम नहीं खोज पाते है। उसमें हम आपकी हेल्प करेंगे और आपको नाम ढूंढने के बजाय कुछ नामों को ढूंढ कर मैं आपके सामने पेश करूँगा। और इन नामों को चाहे तो अपने बच्चों के लिए रखकर नाम काम कर सकते हैं। तो आइए पहले आप इस लिस्ट को देखिए फिर तय करिए कौन से नाम से आपको नामकरण करना है, जो नाम आपको पसंद आये उसे यहा से सेलेक्ट कर लीजिये।

बेबी के लिए यूनिक नाम

  • अन्वी = मतलब : श्रद्धालु
  • इशिका = मतलब : कमना
  • उदिता = मतलब : आगमन
  • एवलिन = मतलब : आदर्श
  • कियारा = मतलब : महान
  • गरिमा = मतलब : महत्व
  • घूमिका = मतलब : घूमने वाली
  • चारुश्री = मतलब : प्रिय श्री
  • तन्या = मतलब : फूल
  • तनिष्का = मतलब : महत्वपूर्ण
  • दीक्षिता = मतलब : आगमन
  • नयनिका = मतलब नेत्रिका
  • प्राग्या = मतलब : विद्या
  • फ़ार्या = मतलब : रंगीन
  • भानु = मतलब : प्रकाश
  • भवना = मतलब : भाव

लड़के के लिए यूनिक नाम

  • अर्यम : मतलब : ईश्वर का धन्यवाद
  • अभिमन्यु : मतलब : सजग
  • अश्विनी : “मतलब : आप्रातिम
  • आरुष : मतलब : अरुण
  • आकाश : मतलब : आकाश
  • आयुष : मतलब : जीवन
  • अमिष : मतलब : शुद्ध
  • अन्वय : मतलब : संबंध
  • अरिहंत : मतलब : सबसे उच्च
  • अमरशील : मतलब : अच्छा आचरण

Also Read:

बेबी के हेल्थ का ऐसे ख्याल रखे कभी बीमार नहीं होगा, आज ही से अपनाये यह टिप्स,

ये रहे S लेटर से शुरू बच्चो के मॉडर्न नाम, इन नाम के बच्चे हमेशा खुस और सफल होंगे,

बच्चो को खुस करने के लिए अपनाये यह टिप्स, हमेशा बच्चे रहेंगे खुस, जो कहेंगे वही करेंगे,

ढूंढकर थक गए है बच्चो के सुन्दर नाम, तो अभी देखे यहाँ मॉडर्न और सुन्दर नाम,

Shares