Parenting Tips : बच्चों को खुश करना ही एक माँ-बाप के लिए टास्क होता है, कई बार बच्चों को खुश करने के लिए माता-पिता के द्वारा काफी प्रयास किया जाता है. लेकिन वह खुश नहीं होते हैं कई बार बच्चे चिड़चिड़ापन के शिकार हो जाते हैं। उन्हें खुश करने के लिए मनाने के लिए क्या अपनाएं किन तरीकों को अपनाएं ताकि बच्चे खुश रहे.
बच्चे कई बार चिंतित होते हैं परेशान होते हैं चिड़चिड़ापन के शिकार होते हैं, बीमार होते हैं। उसके लिए क्या ऐसा टिप्स है जिससे अपने बेबी पर अपनाकर हमेशा खुश रख सकते है। बच्चों को खुश करने के कौन से टिप्स है उस पर हम आपको हम पर डिटेल में जानकारी देंगे हर एक माता पिता चाहता है अपने बच्चे को हमेशा खुश रखें। उसकी किसी भी ख्वाहिश में कोई कमी ना रहे। उसकी किसी भी मांग को बड़ी आसानी से पूरा करें हर एक मांग को उसके समय पर पूरा की जाए। उसके अलावा एक माता पिता होने के नाते एक नजर यहाँ डालें और जाने।
बच्चो को खुस करने के लिए अपनाये यह टिप्स
बेबी के खुशियों में शामिल हो – बच्चो की खुशियों में शामिल होने का प्रयास करें, चाहे वो छोटी सी खुशी हो या बड़ी साफलता हो। उसमे शामिल हो उन्हें प्रोत्साहित करे इससे बच्चो को प्रशंशा होती है। खुसिया बच्चो में बरक़रार होती है।
बच्चे के साथ समय बिताये – अपने बेबी के साथ समय बिताये ऐसे में बच्चे अच्छा महसूस करेंगे कि आप उन्हें महत्वपूर्ण मानते हैं और उनके साथ समय बिताने का आनंद लेते हैं। इससे पैरेंट से भी खुस होते है और बच्चे तो खुस रहते ही है।
खेल और मनोरंजन का समर्थन करे – बेबी के पसंदीदा गतिविधियों और होबी का समर्थन करें, उन्हें खुश देखकर आप भी खुशी महसूस करे। बच्चो के साथ खेलने करने का प्रयास करे छोटी मोटी एक्टिविटी आपको बच्चे के साथ करना चाहिए।
बच्चो की बातों को सुनना – उनकी बातों को ध्यान से सुनें, उन्हें महसूस होगा कि आपकी सुनने की रुचि है और वे आपसे अपनी बातें साझा कर सकते हैं, बच्चो की बातो को सुनने के साथ अपना भी प्रतकिर्या दे इससे बच्चो को लगेगा मुझे इम्पोर्टेंस मिल रहा है।
स्माइल और पॉजिटिव वातावरण बनाये – अपने घर में एक सकारात्मक और खुशमिजाज वातावरण बनाएं, जिससे आपके बच्चे खुश और प्रसन्न रहें। इससे बच्चो को एक पॉजिटिव एनर्जी मिल पाती है बच्चे ऐसे माहौल को लेकर काफी एन्जॉय करते है।
मानसिकता का ध्यान रखना – बच्चों की मानसिकता को समझने का प्रयास करें और उन्हें सहायता देने के लिए तैयार रहें, हर एक पैरेंट बच्चो के मानसिकता पर ख्याल करना चाहिए। ताकि बच्चे को आगे बढ़ाने में मदद मिले।
साथ और सहयोग – बच्चो के साथ दे और उनके सहयोगी बनने का प्रयास करें, उन्हें यह आशा मिलेगी कि आप हमेशा उनके साथ आप हैं, इससे बच्चे हर टास्किंग काम के लिए तैयार हो जायेंगे क्योकि आपसे बच्चे में एक बैकअप बन जायेगा।
पढ़ते रहे :
बेबी के हेल्थ का ऐसे ख्याल रखे कभी बीमार नहीं होगा, आज ही से अपनाये यह टिप्स,
मोबाइल का लत बच्चे को लगा है ऐसे छुड़ाए, बच्चा मोबाइल की ओर देखने से नफ़रत करेगा,
छोटे बच्चो से यह सवाल ज़रूर पूछे फ़ौरन देंगे जवाब, सवालो से बच्चे भी खुस हो जायेंगे,