मातापिता को खूब पसंद आते है बच्चे के यह नाम, इन नामो के आप भी फैन हो जायेंगे

मातापिता को खूब पसंद आते है बच्चे के यह नाम, mata-pita-ko-khub-pasand-aate-hai-yah-naam

माता-पिता ही अपने बच्चे के लिए अधिकांश बार नाम ढूंढते हैं वही बहुत सारे ग्रैंड पेरेंट्स यानी दादा-दादी इसके अलावा नाना-नानी फूफा-फूफू और रिलेशन के लोगों के द्वारा बच्चों के लिए नाम ढूंढा जाता है। लेकिन पेरेंट्स को कहीं ना कहीं नाम खोजने में और लोगो की हेल्प करनी पड़ती है। या खुद से अपने बच्चे के लिए एक बेहतरीन नाम खोजने की आवश्यकता पड़ती है और उसका मीनिंग भी जाना होता है।

अगर आपके घर में एक बच्चे ने जन्म लिया है। चाहे वह लड़का हो या लड़की हो। और उसके लिए आप एक पैरंट होने के नाते एक बेहतरीन नाम की तलाश कर रहे हैं। जो नाम अर्थपूर्ण हो अच्छा उसका मीनिंग हो और छोटा नाम, यूनिक नाम, हो मॉडर्न नाम हो। और नामों से हटकर हो तो आप ऐसे नामों को यहां से देख सकते हैं। और चुनकर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।

मातापिता को खूब पसंद आते है बच्चे के यह नाम

अयान – चाहत, इच्छा,

अभय – निडर, बिना डर के,

अजित – अविनाशी,

अमोल – अनमोल,

अर्थ – मार्गदर्शक, संकेत,

अरुण – सुबह का समय,

अनुपम – अनोखा, 

आरव – शानदार, सुंदर,

आकाश – शुद्धता,

आमिर – समृद्ध, अभी,

आदि – शुरू,

आहन – सुनाई,

इशा – देवी, 

उदय – सूर्योदय,

ओम – ओंकार, 

काया – शरीर,

कर्ति – निर्माता,

कुश – घास,

क्रिश – शक्तिशाली,

गौर – सुंदरता,

जयन – विजय, सफलता,

जीव – जीवन, प्राणी,

तरुण – ताजगी, तरौता,

तुषार – बर्फ, शीतलता,

दक्ष – कुशल, 

दीप – प्रकाश,

नकुल – चंचलता,

और देखे :-

Shares