संस्कृत में लड़कों के नाम अर्थ सहित, ये नाम की लिस्ट नहीं देखे तो क्या देखे, नहीं खोज पाएंगे ऐसे नाम,

Sanskrit se baby name in hindi : आपको चाहिए संस्कृत से जुड़े हुए नाम और आपके घर में एक नन्हे बच्चे ने जन्म लिया या बच्ची ने जन्म लिया है और उसके लिए चाहते हैं एक यूनिक नाम से नामकरण किया जाए। तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यहां पर हम संस्कृत लड़कों के नाम बताएंगे इन नामों को आप एक बार देख सकते हैं। उसके बाद आप अपनी फैमिली और अपनी पसंद के अनुसार नाम को चुनकर नाम रख सकते है।

संस्कृत में लड़कों के नाम अर्थ सहित, sanskrit-se-bachho-ke-naye-naam

इसी नाम की लिस्ट तक सीमित नहीं है इसके अलावा कई लिस्ट को पहले से पब्लिक किया जा चुका है। उन पर भी नजर डाल सकते हैं। क्योंकि वहां भी एक नहीं बल्कि बहुत सारे नाम को मेंशन करके साझा किया गया है। ताकि आपको आसानी हो अपने बच्चे के लिए बेहतरीन नाम ढूंढने और उससे नामकरण करने में आसानी हो।

अगर आप धार्मिक नाम से अपने बच्चे का नामकरण करना चाहते है। या यूनिक नाम से नामकरण करना चाहते हैं तो संस्कृति से जुड़ा हुआ नाम यहां पर एक नजर डालें। यहां पर एक नहीं बल्कि कई नामों को ऐड किया है देखकर अपने अनुसार चुन सकते हैं।

संस्कृत में लड़कों के नाम अर्थ सहित

अभीर – अ अक्षर से शुरू होने वाला अभीर नाम, जिसका मीनिंग बहादुर और निडर से संबंधित है और यह नाम संस्कृत से नाम जुड़ा हुआ एक नाम है। जो लड़के के लिए चुन कर रखा जा सकता है।

अनिल – अनिल नाम का मीनिंग हवा या जीवनदाई आदि है इस नाम की शुरुआत अ अक्षर है जो तीन अक्षर से मिलकर बना एक नाम है।

आशिष – बेबी बॉय के लिए आप इस नाम को भी चुन सकते है। जिसका मीनिंग आशीर्वाद, होता है। यह एक तीन अक्षर से मिलकर बना नाम है इस सम्बन्ध संस्कृत से है।  

अद्वैत – संस्कृत से लिया गया नाम है बेबी के लिए आप इस नाम को भी चुन सकते है। इसका मीनिंग निर्मल से जुड़ा हुआ है।

अभय – तीन अक्षर का नाम है जो आपके बच्चे को दे सकता है एक नई पहचान, जिसका मीनिंग होता है निर्भय जिस पर किसी का डर ना हो।

अचल – लड़की के लिए आप इस नाम को चुन सकते हैं उसका मीनिंग स्थिर और शांत होता है। यह नाम संस्कृत से लिया गया है और यह एक लड़की के लिए नाम है।

अनुराग – संस्कृत से लिया गया एक और नाम अनुराग है। और इस नाम का मीनिंग होता है प्रेम प्यार आदि। यह यूनिक नाम में से एक है जो लड़के के लिए और संस्कृत जुड़ा हुआ है।

इन्द्र – इंद्र लड़की के लिए चुन सकते हैं। जिसका मीनिंग होता है देवताओं का राजा, और यह एक संस्कृत का नाम है जो आपके बेबी के लिए शुभ हो सकता है।

उदय – इस नाम का मीनिंग रोशनी, उदय, और प्रकाश होता है। यह काफी पॉपुलर नामों में से एक है यह नाम आपके बच्चे की एक नई पहचान दे सकता है यह नाम संस्कृत से लिया गया है।

कविन – क अक्षर से शुरू होने वाला 3 अक्षर से मिलकर बना यह नाम भी जो आप अपनी लड़के के लिए चुनकर नाम रख सकते हैं यह भी एक संस्कृत का नाम है।

हिन्दू बेबी के लिए सनातनी नाम, देखते ही पसंद करेंगे आप,

मुस्लिम बच्चों के नाम की लिस्ट | मुस्लिम लड़कों के नाम

बच्चो के लिए खूबसूरत नाम, जिसकी सभी तारीफ करते नहीं थकेंगे,

माँ-बाप बच्चे के लिए यह नाम काफी पसंद कर रहे है एक नजर आप भी डाल ले,

चाहते है बेबी भाग्यशाली बने, यह नाम चुनकर बच्चे का नामकरण करे

बच्चो को दे वेदो-पुराणों के ये मॉडर्न और शुभ नाम, सभी को पसंद आएंगे,

ये बच्चो के धार्मिक नाम आपका दिल जीत लेंगे, नाम चुनने से मजबूर हो जायेंगे।

नए और कूल “N” न अक्षर से शुरू होने वाले बच्चो के नाम, मीनिंग देखकर तुरंत चुनोगे नाम,

Shares