तीन अक्षर से मिलकर बने शानदार नाम, देखलो फ़ौरन अपनाकर नामकरण करने को मजबूर हो जायेंगे,

Three Letter Baby Name in Hindi: आपके घर में आए नन्हे मेहमान के लिए आप सोच रहे है. तीन अक्षर से मिलकर बने नाम से नाम रखे तो तीन अक्षर के कुछ ऐसे नाम हिंदी में देखें। जो हिंदी के तीन अक्षर से मिलकर नाम बने है। ऐसे बहुत सारे सुंदर नाम आपको देखने पर मिलेंगे।

तीन अक्षर से मिलकर बने शानदार नाम, teen-akshar-se-milkar-bane-shandaar-naam

बेटे और बेटी के लिए अगर आप ऐसे ही नाम के बारे में सोच रहे है। तो यहां पर एक नजर डाल सकते है और मौजूद नामों को अपनी लिस्ट और दिमाग में रख सकते हैं ताकि आपको जो भी नाम पसंद है। उन नामों से अपने बच्चे को परमानेंट नामकरण कर पाए। लेकिन पूरी लिस्ट को देखना चाहिए उसके पश्चात इनमें से कोई एक नाम चुनकर बच्चे या बच्ची का परमानेंट नामकरण करना चाहिए। तो आइए कुछ नामों को देखते हैं और उसके पश्चात निर्धारित करते हैं कि उस नाम से नामकरण करना है या नहीं करना है।

तीन अक्षर से बेटा का नाम

  • रविश – सूरज की किरण
  • अर्जुन – ब्रेव
  • वीर – शूरवीर
  • युवराज – प्रिंस
  • धृव – स्थिर
  • वायु – हवा
  • अद्विक – युनिक
  • साहिल – शोर
  • श्रेय – उत्तम
  • विनय – भद्र
  • रिषभ – मोर
  • धनुष – बोव
  • प्रतिक – आदर्श
  • प्रणव – ओमकार
  • सदन – रेजिडेंस
  • आयुष – लाइफ

तीन अक्षर से बेटी का नाम

  • सान्वी – देवी
  • इशिका – अर्रोव
  • अन्या – अन्य
  • मिहिका – अम्बर की छाया
  • तान्या – ऑफ देन
  • साक्षि – विटनेस
  • अनुश्का – स्टार
  • आकांक्षा – अंबिशन
  • तरुणी – यंग वुमन
  • मन्यता – मान्यता
  • सान्या – स्वान
  • लवली – प्लेफुल
  • महिका – देवी
  • वेदिका – स्वर्ग
  • वर्षा – बारिश

रिलेटेड पोस्ट :

Shares