Parenting Tips: बच्चे का ऐसे बढ़ाये IQ लेवल हो जायेगा Genius, सवाल पूछते ही यू देगा जवाब,

Parenting Tips in Hindi: बच्चे का आइक्यू लेवल बढ़ाना चाहते हैं. ताकि जीनियस हो, टैलेंटेड हो, हर एक सवाल का जवाब यूही दे, दिमागी कमजोरी न हो, दिमाग से बच्चा तेज हो, तो आपको बचपन से ही बच्चे के ऊपर मेहनत करना होगा उसके लिए आपको यहां पर बताए गए टिप्स को फॉलो करने पड़ेगे।

बच्चे का ऐसे बढ़ाये IQ लेवल हो जायेगा Genius, bachhe-ka-aise-badhaye-iq-level-hoga-genius

हर एक इंसान के अंदर आइक्यू लेवल होता है। किसी का कम होता है, किसी का ज्यादा होता है जिसका ज्यादा आइक्यू लेवल होता है, वह जीनियस होता है टैलेंटेड होता है, हर एक सवाल का जवाब उसे पता होता है। कुछ भी पड़ता है फौरन याद हो जाता है कुछ भी देखता है याद रहता है। जिनका आइक्यू लेवल कम होता है उन्हें कई चीजें को याद करने में समझने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वह बच्चे कई बार बताई हुई सिखाई हुई चीजों को समझ नहीं पाते सीख नहीं पाते हैं, फिर कठिनाइयों का सामना पैरंट्स के लिए होता है. तो इसलिए पेरेंट्स होने के नाते आप आइक्यू लेवल बढ़ाना चाहिए उसके लिए इन टिप्स को अपनाना चाहिए।

ऐसे बढ़ाये IQ लेवल

पढ़ाई और सीखने की अभ्यास : बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई और सीखने में रुचि दिखाने की प्रेरणा दें, उन्हें नए विषयों को समझने, सीखने और समस्याओं का समाधान निकालने में उत्सुकता दिखाएं,

मनोरंजन में सीखना : बेबी को शिक्षा और मनोरंजन के स्रोतों का सही तरीके से उपयोग करना सिखाएं, उन्हें देखने और सुनने के जरिए नए ज्ञान का स्रोत प्राप्त करने की आदत डालें।

बच्चो को खेलने का अवसर दे : खेलने के अवसर के माध्यम से बच्चो की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का मौका मिलता है, खेल के माध्यम से उनकी दिमागी क्षमता काफी तेजी से विकसित होती है।

क्रिएटिविटी को इनक्रेज़ करें : बच्चों की क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें विभिन्न कला, म्यूजिक, टॉयज, गिफ्ट, और क्राफ्ट गतिविधियों में शामिल होने का मौका दें.

खुद के सवालों का उत्तर खोजने का मौका दे : बच्चो को खुद के सवालों का उत्तर खोजने के लिए प्रोत्साहित करें, मदद की ज़रुरत हो पैरेंट को मदद भी करना चाहिए, यह उनकी विचारशीलता और गहरी सोच को बढ़ावा देगा।

बच्चो को नई भाषाएँ सीखये : नई भाषाओं और नई चीजों को सीखने की प्रक्रिया बच्चो की मानसिक क्षमता को बढ़ावा देता है, और उनके सोचने के तरीकों में विविधता लाता है,

समस्या समाधान सॉल्विंग : उन्हें विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजने और पजल सॉल्विंग के तरीकों का प्रशिक्षण दें, इससे बच्चो को नई सिख चैलेंज का सामना करने में आसानी होगा,

वाद-विवाद कला : बच्चों की वाद-विवाद कला को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें वाद-विवाद के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त करने का अवसर दें, यह बच्चो के iq को स्ट्रांग बनाएगा।

रिलेटेड…

माता-पिता बच्चो के साथ ऐसे बर्ताव न करे नहीं तो बच्चो हो जायेंगे बर्बाद, बाद में पछताना ही होगा,

बच्चो के हेल्थ पर रखे ऐसे ध्यान, नहीं तो बच्चा होगा चिड़चिड़ापन और कमजोरी का शिकार,

बच्चे को रखे मोबाइल से दूर नहीं हो सकती है यह परेशानिया, हमेशा पछताने के अलावा कुछ नहीं होगा,

Shares