Parenting Tips: माता-पिता बच्चो के साथ ऐसे बर्ताव न करे नहीं तो बच्चो हो जायेंगे बर्बाद, बाद में पछताना ही होगा,

Parenting Tips in Hindi: आप एक पेरेंट्स बन चुके है आपसे एक जिम्मेदार मा-बाप बन चुके हैं. फिर आपको अपने अंदर कुछ ऐसे चैंजेस करने चाहिए। या अपनी पुरानी आदत को छोड़ने चाहिए जिससे बच्चे पर बुरा प्रभाव ना पड़े आपका बच्चा अच्छा बने अच्छा इंसानियत वाला बच्चा बने, यहाँ सीखे आइये जानते है :

माता-पिता बच्चो के साथ ऐसे बर्ताव न करे, bachho-ke-sath-aise-bartav-n-kare

शुरुआती दौर में जब बच्चे जन्म लेते है तो उनके माता-पिता उनके लिए टीचर होते हैं. उनको सबक सिखाने वाले जो कोई होता है तो उनके पेरेंट्स ही होते हैं। शुरुआती दौर में माता-पिता से बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और वहीं से सीख कर आगे बढ़ते हैं। और फिर पूरा जीवन उन्ही सीखी हुई चीजों के अनुसार अपना जीवन सेट करते हैं और व्यतीत करते हैं. यहां पर कुछ ऐसे ही टिप्स दिए गए हैं जो अगर आपके अंदर ऐसी आदतें है तो बच्चे बर्बाद हो सकते हैं कई ऐसी बुरी लत या बुरी चीजें हो सकती है आपके बच्चे के लिए अच्छी नहीं हो सकता है।

इसलिए आपको इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए, और आप अगर आपके अंदर ऐसी आदते हैं तो आपको दूर करने की जरूरत होगी। पैरेंट से बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और उन्हें देखकर ही अपना जीवन व्यतीत करने का प्रयास करते हैं जिस तरह से सीखते हैं उसी तरह से अपने जीवन में करते हैं..

माता-पिता बच्चो के साथ ऐसे बर्ताव न करे

मोबाइल और टेक्निकल गैजेट से दूर रखें पढ़ाई की ओर आकर्षित करें: यदि आपका बच्चा छोटा है और आपका बच्चा स्मार्टफोन या टेक्निकल कई अलग-अलग गैजेट में फंसा रहता है। उसी में उसका ध्यान लगा रहता है तो आपको अपने बच्चे को पढ़ाई की ओर आकर्षित करना चाहिए। लेकिन आपको कुछ ऐसे ही समझाना चाहिए और पढ़ाई की ओर आकर्षित करना चाहिए।

बात-बात पर डांटना नहीं चाहिए : अगर आपने बच्चे को बात-बात पर डांटते हैं उस पर गुस्सा करते हैं उस पर चिल्लाते हैं. तो आपको ऐसी आदत से दूर रहना चाहिए आप कभी अपने बच्चे के ऊपर गुस्सा नहीं करना चाहिए। बेबी को डांटना नहीं चाहिए डर से बच्चे कई बार बात नहीं कर पाते हैं कुछ बता नहीं पाते है। इसलिए डांटना नहीं चाहिए परेशान नहीं करना चाहिए, आपको प्रेम से अपने बच्चों को पढ़ाना, समझाना, चाहिए।

बच्चों को दोष देने से बचे : कई बार कुछ गलतियां हो जाती है. यह कुछ छूट जाता है तो वह बात बात पर बच्चों पर डाल देते है उन पर चिल्लाना उन्हें परेशान करना यह पैरंट के लिए अच्छी आदत नहीं होती है। बच्चों के सामने अपना गुस्सा शांत रखे।

बच्चों के सामने फोन का इस्तेमाल न करें :  यदि आप अपने बच्चे के सामने हमेशा बैठकर फोन चलाया करते हैं. टीवी देखा करते हैं तो इससे आपके बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. आपका बच्चा पढ़ाई की ओर आकर्षित ना होकर फोन चलाने और टीवी देखने की ओर आकर्षित होगा। तो इन चीजों से भी आपको बचना चाहिए।

बच्चों के खेलने कूदने से रोके न : अगर आप अपने बच्चों को खेलने कूदने बाहर आने जाने से मना करते है तो अच्छा नहीं हैं आपको अपने बच्चों को इन चीजों से नहीं रोकना नहीं चाहिए। बच्चों को खेलने कूदने किया जाने देना चाहिए लेकिन हां समय समय पर, हमेशा घूमने और खेलने की आजादी नहीं होनी चाहिए। जब भी टाइम खेलने कूदने हो तभी खेलने की आजादी दे।

धैर्य बनाए रखने के बारे में बच्चों को सिखाएं : पेरेंट्स को अपने बच्चों को धैर्य बनाये रखना, शांति बनाये रखने के बारे में सिखाये, छोटी-छोटी चीजों को लेकर घबराए ना, शांति बनाए रखें अगर कोई चीजें बन नहीं रहे है तो धैर्य रखना भी सीखाये।

ऐसी और जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर और भी दूसरे आर्टिकल को पब्लिश किया गया है। वहां मौजूद जानकारियों से आप जानकारी ले सकते हैं. उसके लिए आप दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं अधिक जानकारी लेकर अपने बच्चों का अच्छा परवरिश कर सकते हैं।

पेरेंटिंग टिप्स :

बच्चे के लिए आज ही से शुरू करे निवेश कभी नहीं होगी पैसो को लेकर परेशानी,

एसबीआई चाइल्ड प्लान खरीदकर बेबी को वित्तीय सुरक्षित करे,

बच्चे को पढाई की आदत नहीं, तो ऐसे लगाए बच्चो को पढाई की लत, हमेशा पढ़ेगा आपका बच्चा,

बच्चे को रखे मोबाइल से दूर नहीं हो सकती है यह परेशानिया, हमेशा पछताने के अलावा कुछ नहीं होगा,

Shares